गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद। मैनपुर-गरियाबंद नेशनल हाइवे 130-सी पर सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नवागढ़ के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ओडिशा से गरियाबंद की ओर आ रही थी और इतनी तेज रफ्तार में थी कि चालक मोड़ पर गाड़ी नियंत्रित नहीं कर पाया। घटना रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है।












