IMG-20251013-WA0049

फिंगेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – गौवंश तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 8 गौवंश व वाहन जब्त

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

गरियाबंद, 02 सितम्बर 2025।

फिंगेश्वर थाना पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 8 गौवंश और एक टाटा 407 वाहन को जब्त किया।

घटना क्रम का विवरण_

सूचना: प्रार्थी चुमेन्द्र साहू ने थाना प्रभारी फिंगेश्वर को सूचना दी कि टाटा 407 (क्रमांक CG 23 F 1590) में 3 लोग 8 गौवंशों को ओड़िसा (टेंगनाबास) की ओर ले जा रहे हैं।

कार्रवाई: सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम बनाकर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और वाहन को रोका।

जांच: वाहन की तलाशी में 8 नग गौवंश बिना चारा-पानी के अमानवीय तरीके से भरे पाए गए।

गिरफ्तार आरोपी

1. मोहन खुंटे पिता बुधारू खुंटे, उम्र 37 वर्ष

2. खेमन सिन्हा पिता महेसु सिन्हा, उम्र 28 वर्ष

3. चेतन निषाद पिता आत्माराम निषाद, उम्र 28 वर्ष, निवासी बोरिद थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद

गिरफ्तारी आरोपियों के पास मिली जब्ती

08 नग गौवंश

वाहन टाटा 407 क्रमांक CG 23 F 1590

आरोपियों का कबूलनामा

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से मवेशियों को ओड़िसा बेचने के लिए ले जा रहे थे।

कानूनी कार्रवाई

आरोपियों के कृत्य को छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10, 11 और

बीएनएसएस की धारा 35(1) ख के तहत अपराध पाया गया।

तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

गौतम गावड़े थाना प्रभारी फिंगेश्वर ने कहा:

“गौवंश की अवैध तस्करी और क्रूरता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। हमारी प्राथमिकता पशुओं की सुरक्षा और तस्करों पर पूर्ण नियंत्रण है। क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”