गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
मुडागांव के नजदीक NH-130C पर हुआ सड़क हादसा, देवभोग थाना को दी गई सूचना
गरियाबंद जिले के मुडागांव क्षेत्र अंतर्गत टिपपारा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130C पर एक सड़क दुर्घटना की घटना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब काशी–अयोध्या से विशाखापटनम की ओर जा रही नेक्सॉन कार कदलीमुड़ा चौक पार कर आगे बढ़ रही थी।
इसी दौरान कार के आगे चल रहा पीपलखूटा निवासी एक बाइक सवार, अपने किसी परिजन के घर जाने के लिए टिपपारा मोड़ के पास अचानक अपनी बाइक मोड़ने लगा। अचानक मोड़ लेने के कारण पीछे से आ रही नेक्सॉन कार चालक को संभलने का मौका नहीं मिल पाया और कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरा और घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से घायल को देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
हादसे के बाद नेक्सॉन कार टिपपारा टर्निंग के पास NH-130C के नीचे बने छोटे गड्ढे में जा गिरी। राहत की बात यह रही कि कार चालक पूरी तरह सुरक्षित है और इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोड़ पर अचानक वाहन मोड़ने और तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना देवभोग थाना को दे दी गई है, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।










