IMG-20251013-WA0049

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह मैनपुर हाईस्कूल मैदान में SDM तुलसीदास मरकाम ने लिया जायजा


गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

मैनपुर में पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी स्कूलो के बच्चे जनप्रतिनिधि पालक ग्रामीण अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे

गरियाबंद - इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के 78वां वर्षगाठ मैनपुर क्षेत्र में धुमधाम के साथ मनाने की तैयारी जोरशोर से किया जा रहा है पहली बार मैनपुर नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसके जायजा लेने आज बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तुलसीदास मरकाम पहुंचे और उन्होने मैदान में बारिश के चलते जाम पानी को बाहर निकालने के साथ ही कार्यक्रम स्थल बैठक व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। ज्ञात हो कि मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम के विशेष पहल से पहली बार मैनपुर नगर में एक स्थान पर आजादी पर्व धुमधाम और पूरे उत्साह के साथ मनाई जायेगी जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में एवं छात्र -छात्राओ में उत्साह देखने को मिल रहा है। एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने चर्चा में बताया सभी संस्थाओ एवं स्कूलो में ध्वजा रोहण के बाद मुख्य कार्यक्रम हाईस्कूल मैदान में आयोजित किया गया है यहां विभिन्न स्कूलो के छात्र -छात्राओ द्वारा अपने कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जायेगी। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही अनुविभाग अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियो का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है। नगर व क्षेत्रवासियो का मांग था कि एक जगह पर स्वतंत्रता दिवस धुमधाम के साथ मनाया जाये सभी के सहयोग से एक स्थान पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सभी को आमंत्रित किया गया है साथ ही भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया है कार्यक्रम में नगर व आसपास क्षेत्र के स्कूलो के बच्चे, पालक एवं जनप्रतिनिधि वरिष्ठजन एवं सभी ग्रामीण सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सभी को आमंत्रित किया गया है।