गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
विशेष अभियान के दौरान गरियाबंद जिले के थाना मेनपुर अंतर्गत ग्राम दड़ईपानी के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, मोटर और भरमार बंदूक को सुरक्षाबलों ने बरामद कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
संयुक्त कार्रवाई में मिला विस्फोटकों का भंडार
जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित पहाड़ी इलाकों में ई-30, एसटीएफ, कोबरा 207, सीआरपीएफ 16 व 65 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।सुरक्षा बलों को नक्सल गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
पुलिस को नुकसान पहुंचाने की थी साजिश
जांच में सामने आया कि नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट कर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने और मोटर से हमला करने की योजना बनाई गई थी। इसी उद्देश्य से विस्फोटक सामग्री को पहाड़ियों में छुपाकर रखा गया था।
सर्च ऑपरेशन में क्या-क्या हुआ बरामद
सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए 19 से 20 दिसंबर 2025 तक चले अभियान में पहाड़ियों की तलाशी के दौरान चट्टानों के बीच छुपाकर रखी गई सामग्री बरामद की गई, जिसमें शामिल हैं—01 नग भरमार बंदूक,01 नग कंपनी निर्मित मोटर,22 नग मोटर सेल,150 नग डेटोनेटर,18 नग तीर बम,आईईडी निर्माण में प्रयुक्त अन्य विस्फोटक सामग्री
ओडिशा सीमा से सटे इलाके में बढ़ाई गई चौकसी
यह पूरा इलाका गरियाबंद (छत्तीसगढ़) व नुआपाड़ा (ओडिशा) की सीमा से लगा हुआ है, जहां नक्सली गतिविधियों की आशंका लगातार बनी रहती है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
बड़ी घटना टली, अभियान जारी
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से एक बड़ी नक्सली घटना टल गई। क्षेत्र में सर्च अभियान अभी भी जारी है और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।










