गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद_नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सख्त पेट्रोलिंग व मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में आज दिनांक को थाना प्रभारी अमलीपदर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बिरीघाट पानीगांव मोड़ के पास अवैध रूप से अधिक मात्रा में मादक द्रव्य पदार्थ ताड़ी (छिंद रस) रखकर बिक्री करने हेतु अपने मोटर सायकल में रख कर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, जिसमें एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नामदृशेखर कल्लुरी पिता याद्य कल्लुरी उम्र 29 वर्ष, निवासीदृअमलीपदर, थाना अमलीपदर, जिला गरियाबंद छ.ग. का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 30-30 लीटर क्षमता की 04 नीली प्लास्टिक ड्रम में भरा हुआ कुल 120 लीटर ताड़ी (छिंद रस) मादक द्रव्य पदार्थ मदिरा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 6000/- रूपये एवं मोटर सायकल हिरो होण्डा सीडी डिलक्स सीजी 04 सी एक्स 8275 समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम का अपराध पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी - शेखर कल्लुरी पिता याद्य कल्लुरी उम्र 29 वर्ष, निवासीदृअमलीपदर, थाना अमलीपदर, जिला गरियाबंद छ.ग.
जप्त सामग्री- 120 लीटर अवैध तीड़ी (छिंद रस) मादक द्रव्य पदार्थ मदिरा कीमत 6000/- रूपये एवं मोटर सायकल हिरो होण्डा सीडी डिलक्स सीजी 04 सी एक्स 8275रूपये।








