IMG-20251013-WA0049

थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम पण्डरीपानी-सिकासेर के जंगल/पहाडी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा आईईडी बनाने संबंधी समाग्री के डम्प को किया बरामद,जिला पुलिस गरियाबंद एवं D/62 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही ।


गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम पण्डरीपानी-सिकासेर के जंगल/पहाडी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा आईईडी बनाने संबंधी समाग्री के डम्प को बरामद किया गया।

जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी उत्तर-पूर्व दिशा, थाना मैनपुर अंतर्गत पंडरीपानी-सिकासेर के जंगल/पहाडी क्षेत्र।

जिला पुलिस गरियाबंद एवं D/62 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही ।

गरियाबंद_पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से आई.ई.डी. बनाने हेतु 06 नग कुकर, नक्सली पर्चा पोस्टर बनाने में उपयोग 01 नग कलर प्रिंटर, माओवादी उपयोग हेतु विभिन्न प्रकार के मेडिकल टैबलेट, इंजेक्शन, कैक बैनेडेज, ग्लुकोन डी बाटल जैसे सामाग्री बरामद किया गया।

जिला गरियाबंद अंतर्गत सक्रिय शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन एसडीके (सोनाबेड़ा धरमबांधा खोलीबतर) डिवीजन के माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी/ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से थाना मैनपुर अंतर्गत पंडरीपानी-सिकासेर के पहाड़ी क्षेत्र में आई.ई.डी. बनाने की समाग्री को डम्प कर रखा गया था। जिसके संबंध में स्थानीय सूचना तंत्रो के माध्यम से आसूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 12.08.2025 को जिला मुख्यालय गरियाबंद से जिला पुलिस बल गरियाबंद के ऑपरेशन टीम ई-30, बीडीएस तथा D/62 बटालियन सीआपीएफ थाना पीपरछेडी की संयुक्त पार्टीयों द्वारा थाना मैनपुर के ग्राम पंडरीपानी-सिकासेर के जंगल/पहाडी क्षेत्र की ओर सर्चिग अभियान के लिए रवाना हुये थे कि अभियान कार्यवाही के दौरान दिनांक 12. 08.2025 के करीबन 05:00 बजे, प्राप्त सूचना अनुसार डम्प एरिया में पहुंचकर बीडीएस टीम द्वारा सघन सर्च किया गया सर्च के दौरान एक पेड़ के नजदीक संदिग्ध डम्प की जानकारी हुई, उक्त जगह की खुदाई करने पर 06 नग कुकर, नक्सली पर्चा पोस्टर बनाने में उपयोग 01 नग एचपी कलर प्रिंटर, विभिन्न प्रकार के मेडिकल टैबलेट, इंजेक्शन, कैक बैनडेज, ग्लुकोन डी बाटल बरामद कर माओवादियों के विनाशकारी नीतियों को विफल करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।