IMG-20251013-WA0049

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया ।

विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन


गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

मुंगझर 15 अगस्त— डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुंगझर ग्राम प्रमुख श्री लोकेंद्र सिंह कोमर्रा, प्राचार्या सुमिता सिंह तथा विद्यालय के शिक्षकों-शिक्षिकाओं द्वारा भारत माता एवं वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन-अर्चन के साथ हुआ।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। पूरे परिसर में देशभक्ति के नारों की गूंज से माहौल ओजस्वी हो उठा l 

तत्पश्चात विद्यालय परिसर से भव्य प्रभात फेरी (परेड) निकाली गई। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। शिक्षक  गोपाल ताम्रकार द्वारा मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं, शिक्षिका ऐश्वर्या साहू ने प्राचार्या को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। शिक्षिका योगिता साहू द्वारा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया l 

नन्हें-मुन्नों ने रचा इतिहास

कार्यक्रम में कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के नन्हें-मुन्नें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की छवियाँ प्रस्तुत कीं। बच्चों ने भगत सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर, चाचा नेहरू, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई चंद्रशेखर आजाद आदि का रूप धारण कर मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

उनकी सजीव प्रस्तुति ने उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों को भावविभोर कर दिया। छोटे बच्चों का यह रूप देखकर ऐसा प्रतीत हुआ मानो इतिहास पुनः जीवंत हो उठा हो। मुख्य अतिथियों ने जमकर तारीफ किए l 

रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

विद्यालय में हर्षोल्लासपूर्वक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने “ऐ वतन आबाद रहे तू” गीत की मधुर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत कक्षा तीसरी के छात्र-छात्राओं ने “मेरा मुल्क मेरा देश” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा।

तत्पश्चात कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने उसी गीत को स्वरबद्ध कर अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कक्षा सातवीं की छात्राओं ने “तिरंगा” गीत पर आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके बाद कक्षा सातवीं से अंश कुमार साहू तथा कक्षा पाँचवीं से श्रुति अवस्थी, लिवांश सोनवानी, सनाया बांधे और दिगेश नागेश ने अपने ओजस्वी भाषणों से दर्शकों का मन मोह लिया।

अंत में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से “संदेशे आते हैं” गीत प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को मनोहर और सफल बनाने में संगीत शिक्षक श्री राम भावसार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मुख्य अतिथि का संबोधन 

मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारा देश लगभग 200 वर्ष तक अंग्रेजों का गुलाम रहा और बड़ी कठिनाइयों के बाद हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले लोग गुलामी का दर्द महसूस नहीं कर सकते, इसलिए हमें आज़ादी का महत्व समझना चाहिए और उन वीर शहीदों को सदैव स्मरण करना चाहिए, जिनके बलिदान से हम स्वतंत्र हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि गुलामी से पूर्व भारत एक समृद्ध देश था, किंतु अंग्रेजों ने 200 वर्षों तक हमें लूटा। आज़ादी के 79 वर्ष पश्चात भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अंग्रेजों से भी आगे बढ़ चुका है। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्र को ऊँचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया।

अंत में प्राचार्या ने विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की सराहना की। प्राचार्या ने अपने हाथों से छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की l कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिए l