IMG-20251013-WA0049

स्वतंत्रता दिवस के ही दिन मैनपुर विकासखंड के शिक्षकों को किया गया सम्मान .....

स्वतंत्रता दिवस के ही दिन मैनपुर विकासखंड के शिक्षकों को किया गया सम्मान 

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

मैनपुर- गरियाबंद जिले के वनांचल विकासखण्ड मैनपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मैनपुर के सामुदायिक भवन हॉल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे सभी पाठशालाओं के बच्चों ने देशभक्ति गीतों में नित्य एवं गीतों से समा बांधा। कार्यक्रम मे बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव,भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,महामंत्री गेन्दू यादव,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर पूर्व जनपद सदस्य भूमिलता,भाजपा नेता महेश कश्यप,सरपंच बनसिंह सोरी, मैनपुर सरपंच हनिता नायक,एसडीएम तुलसीदास मरकाम, एसडीओपी पुलिस विकास पाटले, जनपद सीईओ श्वेता वर्मा,थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल,बीआरसीसी शिव कुमार नागे, तहसीलदार मेहता,बीएमओ डॉ गजेन्द्र ध्रुव, प्राचार्य माधुरी नागेश,विश्राम नागेश,परियोजना अधिकारी पी.आर. ठाकुर एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे एवं सभी स्कूलो के छात्र छात्राएं शिक्षक वरिष्ठ नागरिक एवं हजारो की संख्या मे क्षेत्र के लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए। साथ ही विभिन्न विभागों से अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के अंत मे  सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य,नवाचार एवं शिक्षा जगत में योगदान के लिए शिक्षकों का विकासखण्ड स्तर पर चयन कर उन्हें प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों में अनिल कुमार अवस्थी शासकीय प्राथमिक शाला अमलीपदर एवं आलोक कुमार शर्मा शासकीय प्राथमिक शाला गोना को बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने सम्मानित किया एवं उनके शिक्षा जगत में किये गए उत्कृष्ठ कार्यों की सराहना की गई । शिक्षकों के इस सफलता पर शिक्षा विभाग के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल,विकासखण्ड स्रोत समन्वयक शिव कुमार नागे समन्यवक मुकेश ठाकुर,सरोज सेन,संतोष कुमार तारक,रसीद खान समन्वयक गोना,श्रज पात्र प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोना,मानसिंग नागेश प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गोना,पेश्वर यादव,नीरा ध्रुव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों से सराहना  एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।