गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क गरियाबंद
देवभोग-ग्राम गिरसुल में आज “दीदी का गोठ” कार्यक्रम उत्साह और उमंग के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भागीदारी की और अपने अनुभव साझा किए।
इस मौके पर जनपद पंचायत सभापति देवेंद्र ठाकुर तथा ग्राम पंचायत गिरसुल के सरपंच विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत सभापति देवेंद्र ठाकुर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम गिरसुल में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा और उसके लिए 21 कुर्सियों की व्यवस्था भी की जाएगी। इस घोषणा से उपस्थित ग्रामीणों और महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर आत्मनिर्भरता की दिशा में अपनी क्षमता को सामने रखा, जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा।
महिलाओं ने शासन की योजनाओं से मिली मदद पर चर्चा की और एक-दूसरे को आत्मनिर्भर बनने की राह में प्रोत्साहित किया।
“दीदी का गोठ” कार्यक्रम के जरिए गाँव की महिलाओं में जागरूकता, आत्मविश्वास और सामाजिक विकास के प्रति नई ऊर्जा देखने को मिली।













