IMG-20251013-WA0049

देवभोग के बरबाहली गांव में दिल दहला देने वाला हादसा बाउंड्रीवॉल गिरने से डेढ़ साल के मासूम की मौत, गांव में पसरा मातम

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग के बरबाहली गांव में दिल दहला देने वाला हादसा, बाउंड्रीवॉल गिरने से डेढ़ साल के पोषण मांझी की मौत। जानिए कैसे हुआ हादसा और क्या बोले ग्रामीण।

गरियाबंद देवभोग थाना क्षेत्र के बर्बाहली गांव से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला हादसा सामने आया है। घर के सामने खेल रहे डेढ़ साल के मासूम पोषण मांझी के ऊपर चार फीट ऊंची कच्ची बाउंड्रीवॉल गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खेलते-खेलते ज़िंदगी हार गया मासूम पोषण मांझी

बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा रोज़ की तरह आंगन के पास खेल रहा था। अचानक ढही दीवार ने उस मासूम की मुस्कान हमेशा के लिए छीन ली।

बरबाहली गांव में चार फीट की दीवार ने छीना परिवार का इकलौता लाल

पोषण मांझी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिवार पर मानो वज्रपात टूट पड़ा हो। घर में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

क्या प्रशासन सोएगा या अब जागेगा?

बरबाहली जैसे गांवों में जर्जर निर्माण और अनियंत्रित निर्माण सामग्री का खुलेआम उपयोग बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव में कई बाउंड्रीवॉल बिना किसी मजबूती के खड़ी हैं, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकती हैं।