IMG-20251013-WA0049

पीएम आवास घोटाले में बड़ी कार्रवाई, ब्लॉक समन्वयक विकास द्विवेदी बर्खास्त


गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग_प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में हितग्राहियों से रिश्वत व बोगस जिओ टैगिंग के गंभीर आरोपों के बाद आखिरकार प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिला पंचायत गरियाबंद के सीईओ ने ब्लॉक समन्वयक विकास द्विवेदी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।

छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल द्वारा लगातार इस मामले पर खबरें प्रकाशित की जा रही थीं। हितग्राहियों से अवैध वसूली, फर्जी जिओ टैगिंग और आवास स्वीकृति में घालमेल की जानकारी सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था।

क्या थे आरोप?

ब्लॉक समन्वयक विकास द्विवेदी पर आरोप था कि वे पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से आवास स्वीकृति और कार्य प्रगति रिपोर्ट में जिओ टैगिंग के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे। साथ ही कई मामलों में बिना स्थल निरीक्षण के फर्जी जिओ टैगिंग की शिकायतें भी सामने आईं थीं।

प्रशासन ने लिया संज्ञान

जिला पंचायत सीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर विकास द्विवेदी की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया। यह कार्रवाई जिले में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त संदेश मानी जा रही है।

छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल की विशेष रिपोर्टिंग

इस पूरे मामले की जड़ तक पहुंचने और लगातार जनता की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने में छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल की भूमिका अहम रही है। यही पत्रकारिता की ताकत है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में असरदार साबित हो रही है।