IMG-20251013-WA0049

शासकीय हाई स्कूल गिरसूल में मेगा पालक शिक्षक बैठक : 100 पालकों की उपस्थिति में हुआ आयोजन, 12 बिंदुओं पर हुई चर्चा

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग_छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम गिरसूल में 100 पालकों की उपस्थिति में मेगा पालक शिक्षक की बैठक शासकीय हाई स्कूल गिरसूल में सम्पन्न हुई। बैठक के पहले सबसे पहले मां शारदा का पूजन- अर्चन और वंदना गीत के साथ प्रारंभ हुआ।

प्राचार्य तिलक सोरी के द्वारा मेगा पालक बैठक में योजना, उद्देश्य और लाभ के बारे में बताया गया। इसके बाद जय कुमार साहू ने महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा की। जिसमें मेरा कोना,छात्र दिनचर्या, बच्चें ने आज क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा साथ ही साथ विद्यालय की उपल्बधि के बारे में विस्तार पालकों के बीच में चर्चा की। खीरधर सोनवानी शिक्षक ने पुस्तक की उपलब्धता,बस्ता रहित शनिवार,कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण,जाति,आय निवासी के संबंध में पालको को विस्तृत रूप जानकारी प्रदान की गई।

गिरसूल के सरपंच जितेंद्र कुमार मांझी ने बच्चों को बताया शिक्षा का महत्व 

मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार मांझी(सरपंच)ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए सभी शिक्षक के साथ- साथ पालकों को प्रोत्साहित किया। संस्था के प्राचार्य तिलक सोरी को बहुत- बहुत बधाई दी। बेहतरीन रिजल्ट के लिए तथा कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था स्वयं के व्यय से स्वयं सेवक शिक्षक रखकर उसे स्तर तक लाने के लिए प्रयास की सराहना की गई। तत्पश्चात् जय कुमार साहू प्रधान पाठक के द्वारा समस्त अतिथियों और पालकों के लिए शानदार उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई। 

ये वरिष्ठ रहे उपस्थित 

इस मौके पर मुख्य अतिथि सरपंच जितेंद्र कुमार मांझी,हाई स्कूल प्राचार्य तिलकसोरी,पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक जयकुमार साहू,प्राथमिक शाला प्रधान पाठक रोशन लाल कश्यप,उपसरपंच श्रीमती जूली कश्यप,प्राथमिक शाला विकास समिति अध्यक्ष अहिल्या मरकाम,पूर्व माध्यमिक शाला विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती केतकीलता सेन,शाला विकास समिति सदस्य पदुलोचन सिंह मरकाम,योगेन्द्र सोरी, पुष्पेन्द्र सिंह मांझी,तोषन यादव,बलदेव कश्यप,वेदव्यास कश्यप,हिरा चक्रधारी श्रीमती बबीता सेन,श्रीमती जोगनी बघेल शिक्षक खीरधर सोनवानी शिक्षक,इंद्र कुमार निषाद शिक्षक,मैडम एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। शाला के विद्यार्थि के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन वंदन करवाया गया।इस कार्यक्रम के लिए एक दिन पहले आमंत्रण पत्र दिये थे। सचमुच मेगा पालक शिक्षक बैठक की सपना साकार हो गई ।सभी शिक्षक पालक की गरिमामयी उपस्थिति हुई।