IMG-20251013-WA0049

छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय में प्रमोशन और तबादले का आदेश किया जारी...देखिए देवभोग के नगर पंचायत सीएमओ कौन हैं..?


गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क ब्रेकिंग गरियाबंद 

छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय में प्रमोशन और तबादले का आदेश किया जारी

राज्य सरकार ने देर रात जारी किया बड़ा आदेश, राज्यभर कई अफसरों की कुर्सियां बदल गई तो कई  को मिला प्रमोशन

गरियाबंद के प्रभारी सीएमओ गिरीश कुमार चंद्रा का तबादला बागबाहरा,अब बागबाहरा में संभालेंगे नगर पालिका की कमान।

लेखपाल दुष्यंत साहू को प्रमोशन के साथ देवभोग भेजा गया,देवभोग नगर पंचायत में होंगे प्रभारी अधिकारी।

संध्या वर्मा की गरियाबंद में वापसी तय,छुट्टी के बाद फिर से गरियाबंद नगर पालिका की जिम्मेदारी संभालेंगी।

तबादले तत्काल प्रभाव से लागू,राज्य शासन ने आदेश में लिखा- आगामी आदेश तक अस्थायी पदस्थापना रहेगी।