IMG-20251013-WA0049

गरियाबंद में देर रात चोरों ने मचाई दहशत,कोकड़ी में दो जगहों पर ताले तोड़कर की गई चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई

गरियाबंद ब्रेकिंग 

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क देवभोग

गरियाबंद में देर रात चोरों ने मचाई दहशत,कोकड़ी में दो जगहों पर ताले तोड़कर की गई चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई।

नापतौल विभाग के दफ्तर में घुसे चोर, लेकिन खाली हाथ लौटे शातिर चोर रात 9 से 10 बजे के बीच नापतौल कार्यालय में दाखिल हुए।

पड़ोस के मकान में नगदी और जेवरात पर किया हाथ साफ,घर से सोने-चांदी के गहनों और नकदी की चोरी की जानकारी सामने आई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस।