अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने पांच एकड़ के रकबे में 278 पौधे लगाए, हरियाली लाने 15 लाख खर्च किए जाएंगे
गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
वीरान काराडोंगरी में हरियाली लाने किया पौधरोपण
देवभोग_पीएम द्वारा चलाई गई मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत, वीरान काराडोंगरी को हरियाली करने लगाए गए 278 फलदार वृक्ष। ब्लॉक प्लटिशन के रूप में किया जायेगा विकसित।
ग्राम पंचायत गोहरापदर और गोहकेला के सीमा में मौजूद काराडोंगर में आज वृहद वृक्ष रोपण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, जनपद अध्यक्ष पद्यलया निधि, उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारियों ने यहां मा के नाम एक पेड़ अभियान के तहत एक एक पेड़ लगाया जिलापंचाय सीईओ जी आर मरकाम और जनपद स्तर के अफसरों की मौजदगी में पांच एकड़ के रकबा में 278 फलदार वृक्ष रोपे गए। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर ने कहा कि इस बेजान डोंगर को मैं बचपन से देखते आ रहा हु।शासन प्रशाशन की पहल से अब यहां हरियाली होगी, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है।
ब्लॉक प्लटिशन के इस योजना में 15 लाख से ज्यादा खर्च होंगे।पांच एकड़ में फिलहाल सीपीटी नाली का निर्माण किया जा रहा है, जल्द इसे फेंसिंग तार से घेरा जाएगा। तीन साल तक शासकीय निधि से देख रेख का प्रावधान है, बाद में इसे ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दिया जाएगा।











