IMG-20251013-WA0049

राजिम में 15 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाला रायपुर निवासी का फूटा भांडा ,स्वरोजगार के नाम पर अलग अलग महिला समूह बनवाने के नाम से ठगे रुपए राजिम पुलिस ने किया गिरफ्तार

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

राजिम - दिनांक 19.07.2025 को प्रार्थिया ममता साहू पति सतीष कुमार उम्र 42 वर्ष साकिन परसदाजोशी थाना राजिम जिला गरियाबंद की थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वर्ष 2024 मे सत्येन्द्र सोनकर निवासी रायपुर फोन कर बताया की स्वाभिमान फाउंडेशन के तरफ से महिलाओ को स्वरोजगार हेतू अगरबती पैकिंग, पेन पेंसिल पैकिग एवं सेनेटरी पैड व अन्य कार्य करने पर घर बैठे काम मिलेंगा। सत्येन्द्र सोनकर प्रार्थीया के गांव आ कर बताया कि स्वाभिमान फाउडेशन योजना के माध्यम से चार से पांच महिलाओ का एक-एक समूह बनाना है और फाउडेशन की ओर से हर समिति को घर बैठे स्वरोजगार हेतू अगरबती पैकिग, पेन पेंसिल पैकिग एवं सेनेटरी पैड अन्य समान पैकिग के लिये समूह मे मशीन एवं अन्य कच्चा समान दिया जाएगा । पैकिग करने के बाद उक्त सामान को फांउडेशन माध्यम से बाजार में बिक्री किया जावेगा। समूह का खाता खुलवाने के लिए प्रत्येक समूह से 20000 रू0 देना होगा कहने पर प्रार्थिया के द्वारा 20000 रू नगद दिया गया है। महिला समूह के नाम पर आसपास गांव के अन्य महिलाओं से करीबन 15 लाख रूपये ठगी किया है। आरोपी के कृत्य अपराध धारा 318 (4) भारतीय न्याय सहिंता का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान अग्रिम कार्यवाही की ओजा रही है। 

पुलिस हिरासत में आरोपी

सत्येन्द्र सोनकर पिता स्व0 नागेन्द्र सोनकर उम्र 42 वर्ष साकिन बिन्नी सोनकर स्कूल के पास रामकुण्ड रायपुर थाना आजाद चौंक जिला रायपुर छ0ग0 ।