श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर कुम्भ भराई आज,ओर पूजा अर्चना दोप 12 बजे से प्रसाद सेवन एवं भंडारा
गजानंद कश्यप गरियाबंद
गिरसूल | देवभोग विकासखंड के ग्राम पंचायत गिरसूल के फ़लसापारा के परिसर में शुक्रवार को श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर कुम्भ भराई का कार्यक्रम किया गया,कुम्भ निर्माण स्थल हरे राम,हरे कृष्ण की गूंज से भक्तिमय हो गया।
आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पानी,बैठने और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर कुम्भ भराई में स्थानीय भजन मंडलियों के साथ दूर-दराज से आई मंडलियां भी शामिल हो रही हैं।श्री महाप्रभु कुम्भ निर्माण स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हर कोना भक्ति रस में डूबा नजर आ रहा है। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे झंडों और फूलों से सजाया गया है। भजन-कीर्तन से माहौल पूरी तरह धार्मिक हो गया है।
समिति के सदस्य रिपुचंद ने बताया कि इस आयोजन की तैयारी एक माह पहले से की जा रही थी। समिति के सदस्य लगातार व्यवस्था में जुटे हैं। श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर स्थल पर सुरक्षा और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है।