गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
ओडिशा सीमा से लगे थाना छिंदगढ़ अंतर्गत अमली ग्राम के घने जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को पुलिस ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से एक बड़ी वारदात टल गई।
पुलिस पार्टी की सर्चिंग के दौरान खुला मामला
जिला गरियाबंद से लगभग 80 किमी दूर स्थित क्षेत्र में जिला पुलिस, गरियाबंद और E/211 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान जवानों ने झाड़ियों में संदिग्ध सामान देख क्षेत्र को कॉर्डन किया।
आईईडी नष्ट — भारी मात्रा में सामग्री बरामद
मौके से 02 नग आईईडी, 05 नग डेटोनेटर, इलेक्ट्रॉनिक वायर, बैटरी सहित नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली दैनंदिन सामग्री बरामद की गई। मौके पर मिले सुरागों से स्पष्ट है कि नक्सली किसी बड़ी घटना की फिराक में थे।
नक्सलियों के मंसूबों पर बड़ा प्रहार
पुलिस द्वारा बरामद सामग्री से यह संकेत मिलता है कि नक्सलियों की टुकड़ी हाल ही में जगह बदलकर यहां सक्रिय हुई थी। समय रहते कार्रवाई न होने पर सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान हो सकता था।
जवानों की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
कोबरा और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेषज्ञों की मदद से आईईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट कर जंगल क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित किया। कार्रवाई के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
क्षेत्र में सर्च अभियान तेज
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन सर्चिंग शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा।










