स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल देवभोग के बच्चों ने किया कमाल,दसवीं में 24 छात्रों ने पहला स्थान तो बारहवीं से 20 छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त की....

92.33% अंक प्राप्त कर हर्षकांत कश्यप रहे 10 वीं कक्षा के टॉपर तो 81% अंक प्राप्त कर पूजा साहू 12 वीं में पहला स्थान प्राप्त की।

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

देवभोग_स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल देवभोग के बच्चों ने किया कमाल,दसवीं में पहला स्थान 24 विद्यार्थी तो बारहवीं से 20 छात्रों ने पहला स्थान बना कर किया कमाल कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 100% व इसी प्रकार कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 84.37% रहा। कक्षा 10 वीं में छात्र हर्षकांत कश्यप पिता रेवाराम कश्यप ने 92.33% अंक प्राप्त कर पूरे गरियाबंद जिले में 12 वें स्थान ओर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है । इसी प्रकार कृष नेताम ने 83.05%अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान व झरना रानी सिन्हा ने 82%अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान,मुस्कान शर्मा 81% चौथा स्थान,गौरव निषाद 78.33 पांचवां स्थान प्राप्त किया है । कक्षा 12 वीं से पूजा साहू ने 81% अंक प्राप्त कर पहला स्थान,स्नेहा दौरा ने 80%अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और मुस्कान बेगम ने 79.6%अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान,तुषार कश्यप 79.6% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान,पूनम शर्मा 78.8% चौथा स्थान,जय श्री सिन्हा 74.4% चौथा स्थान प्राप्त किया है ।

इसी प्रकार कक्षा 10 वीं में 28  छात्र- छात्रों परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 24 ने प्रथम स्थान व 04 छात्र-छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में कुल 32 छात्र - छात्रों सम्मिलित हुए जिसमें 20 पहला स्थान तो 07 ने दूसरा स्थान बनाए। इस सभी छात्र/छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य और स्कूल स्टॉप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई ओर शुभकामनाएं प्रेषित की।


Previous Post Next Post