गरियाबंद पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध शराब के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

गजानंद कश्यप देवभोग

गरियाबंद पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध शराब के साथ  01 आरोपी को किया गिरफ्तार

गरियाबंद - नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावि कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किये हुए थे। जो आज दिनांक 06.05.2025 जरियें मुखबीर से थाना प्रभारी राजिम को सूचना प्राप्त हुआ की इंडेन गैस गोदाम पितईबंद में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहा है कि सूचना नजदीक पर थाना राजिम से पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए गए घटना स्तर पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम श्यामलाल साहू निवासी आमापारा राजिम का होना बताया। जिसके कब्जे से समक्ष गवाहन के 10.260 लीटर अवैध शराब कीमती 5,700 रुपए एवं परिवहन के लिए उपयोग में लाए गए मोटर साइकिल प्लेटिना CG 04 HR 6656 को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

01) श्यामलाल साहू पिता अमरलाल साहू उम्र 53 वर्ष निवासी आमापारा राजिम थाना राजिम जिला गरियाबंद

जप्त समाग्री -

01) अवैध शराब कुल 10.260 लीटर  अवैध शराब किमती 5,700 रूपये।

02) परिवहन करते मोटर साइकिल प्लेटिना CG 04 HR 6656 कीमती 20, 000 रुपए

Previous Post Next Post