
गजानंद कश्यप गरियाबंद गरियाबंद_ सोनामुंदी में देशी अंग्रेजी शराब दुकान हटाने सीएम से लेकर प्रभारी मंत्री तक हो चुकी है मांग,जिला पंचायत अध्यक्ष भी लिख चुके पत्र फिर भी विवादित स्थल से आबकारी विभाग का मोह भंग नहीं हुआ। अब पार्षद ने समाधान शिविर पहुंच दिया अल्टीमेटम।ज्ञापन में कहा 15 दिन के भीतर नहीं हटाया तो वार्ड वासीयों के साथ धरने पर बैठ जाऊंगा।

सोनामूंदी में स्थित देशी अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने पिछले एक साल से वार्ड वासी और शिशु मंदिर संस्थान और इस संस्थान में अध्यनरत छात्रों के पालक मांग करते आ रहे हैं।नगर सुशासन तिहार में भी शराब दुकान हटाने 5 से ज्यादा आवेदन गए हैं।लेकिन आबकारी विभाग दुकान हटाने का नाम नहीं ले रहा।विभाग के रवैए से वार्ड वासी नाराज है,सोमवार को वार्ड वासीयों ने हस्ताक्षरित एक ज्ञापन बनाया जिसे वार्ड पार्षद विनोद पांडे द्वारा समाधान शिविर में पहुंचे कलेक्टर को सौंपा ,ज्ञापन में 15 दिवस के भीतर दुकान नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।सुराज तिहार के बीच जनता की नाराजगी ने प्रशाशन की कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर दिया है।क्योंकि विष्णु सरकार का सुशासन दिवास जनता जनार्दन को समर्पित है।अब देखना होगा कि जनता की चेतावनी के बीच प्रशाशन आबाकारी विभाग के जिद्द को तोड़ पाती है या फिर कमाऊ विभाग का समर्थन कर अन्य मांगो की तरह इस मांग के लिए भी ठेंगा दिखाएगी।

इसलिए हटाना चाह रहे वार्ड वासी शराब दुकान_
दुकान के चलते होने वाली भीड़ और आस पास फैल रही प्लास्टिक और बोतल की गंदगी से लोग परेशान है।पीने वाले शिशु मंदिर संस्थान के परिसर से लेकर आस पास के निजी प्रोपर्टी में बैठ कर शराब पीते है।बोतल फोड़ कर फेंकने से हादसे भी हुए।सोना मूंदी वार्ड वासीयों की आवाजाही दुकान स्थित रोड पर है।सड़क पर सुबह शाम मदिरा प्रेमियों की भीड़ लगी होती है।महिलाओं और स्कूली बच्चों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।शराब दुकान के चलते महिला समूह द्वारा बनाए गए कार्यशाला भी ठप्प हो गया है।जिसके बाद पिछले एक साल दुकान हटाने की मांग लगातार हुई है।वार्ड वासी,महिला समूह ने कदली मूड़ा आए प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल,सीएम के नाम ज्ञापन दिया है।इसके अलावा क्षेत्रीय वरिष्ठ भाजपा नेता गोवर्धन मांझी और जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने भी शिशु मंदिर संचालन में पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर शासन प्रशाशन को दुकान हटाने मांग पत्र सौंप चुके है।

कलक्टर ने दिया आश्वासन_ पार्षद विनोद पांडे के लिखित चेतावनी के बाद समाधान शिविर में मौजूद कलेक्टर भगवान उइके ने दुकान हटाने की मांग पर जल्द ही कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।