IMG-20251013-WA0049

गरियाबंद में 16 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव — पंजीयन 15 दिसंबर तक

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गरियाबंद द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 16 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से सांस्कृतिक भवन परिसर, सिविल लाइन गरियाबंद में किया जाएगा। जिले के युवा प्रतिभाओं को मंच देने इस वार्षिक कार्यक्रम का क्षेत्र में विशेष महत्व है।

पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

प्रतिभागियों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक युवा निर्धारित तिथि तक अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं।

कला, संस्कृति व साहित्य की विविध विधाएँ शामिल

प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभागियों को अनेक विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। प्रमुख विधाएँ—लोक नृत्य, पंथी नृत्य,राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य,लोकगीत,वाद-विवाद,कहानी लेखन, कविता लेखन,चित्रकला,नवाचार,एकांकी,पारंपरिक वेशभूषा,रॉक बैंड प्रदर्शन

आयु सीमा निर्धारित

प्रतिभागी: 15 से 29 वर्ष

संगतकार: 18 से 40 वर्ष

विजेताओं को राज्य स्तरीय मंच मिलेगा

जिले में चयनित विजेता युवा कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा को आगे बड़े मंच पर दर्शाने का मौका मिलेगा।

पंजीयन हेतु संपर्क

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गरियाबंद

📞 6261590400

📞 7974450069