गजानंद कश्यप गरियाबंद
गरियाबंद_नया सवेरा के तहत चल रहा मुहिम में पुलिस अधीक्षक महोदय निखिल राखेचा,उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चंद्राकर,अनुविभागीय अधिकारी महोदय मैनपुर विकाश पाटले के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिला के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री एवं जुआ, सट्टा पर लगाम लगाने वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार थाना देवभोग पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर सख्त रूख अपनाते हुए मुखबिर सूचना पर दिनांक 05.05.2025 व 06.05.2025 को दो अलग अलग मामले 1. अपराध क्रमांक 121/2025 धारा 34 (2) छ0ग0 आब० एक्ट के प्रकरण में घटना स्थल ग्राम तेलनदी पुलिया के नीचे ग्राम सेन्दमुड़ा से आरोपी कुनादास पिता टंकधर दास उम्र 27 वर्ष साकिन माड़ागांव माहुलपारा थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ०ग०) के द्वारा अवैध रूप से उड़िसा प्रांत निर्मित अंग्रेजी बीयर शराब विक्री करने हेतु छीपाकर रखे पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से उड़िसा प्रांत का निर्मित अंग्रेजी बीयर शराब 12 नग प्रत्येक में 650 एमएल भरा हुआ कुल जुमला 7.800 बल्क लीटर किमती 2400 रूपये को जप्त किया गया। इसी तरह दुसरे प्रकरण अपराध क्रमांक 123/2025 धारा 34 (2) छ0ग0 आब० एक्ट में घटना स्थल तेलनदी पुलिया के पास कच्ची रास्ता ग्राम सेन्दमुड़ा के पास आरोपी अभिराम यादव पिता कृष्णचंद यादव उम्र 27 वर्ष साकिन झाखरपारा थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ०ग०) के अवैध रूप से उड़िसा प्रांत निर्मित अंग्रेजी बीयर शराब बिक्री करने हेतु छीपाकर रखे पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से उड़िसा प्रांत का निर्मित अंग्रेजी हण्टर बीयर शराब 12 नग प्रत्येक में 650 एमएल भरा हुआ कुल जुमला 7.800 बल्क लीटर किमती 2400 रूपये जप्त किया गया। उक्त दोनो प्रकरणों में कुल जुमला 15.600 बल्क लीटर उड़िसा प्रांत का निर्मित अंग्रेजी हण्टर बीयर को आरोपीगण से जप्त कर आरोपीगणों के द्वारा छ0ग० आबकारी एक्ट के तहत् अपराध घटित करना पाये जाने पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आबकारी एक्ट में दिये गये निहीत प्रावधानो के अनुसार कार्यवाही कर आरोपीगण अरविंद कुमार क्षेत्रपाल, तोरण नागेश को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी 1.
कुनादास पिता टंकधर दास उम्र 27 वर्ष साकिन माड़ागांव माहुलपारा थाना देवभोगजिला गरियाबंद (छ0ग०)
2. अभिराम यादव पिता कृष्णचंद यादव उम्र 27 वर्ष साकिन झाखरपारा थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ०ग०)