गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग_आज सुबह-सुबह देवभोग क्षेत्र में तहसीलदार की टीम ने ऐसी कार्रवाई की अवैध धान कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते तस्करी कर रहे वाहन को रोककर पंचनामा तैयार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, ग्राम गंगराजपुर के पास संदिग्ध तरीके से धान ले जा रही गाड़ी को टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि धान ओडिशा से लाया जा रहा था और प्रदेश में बेचने की कोशिश की जा रही थी।
तहसीलदार ने बिना देरी किए मौके पर ही धान की बोरियों की गिनती,वाहन नंबर का सत्यापन,और संबंधित व्यक्ति का बयान दर्ज किया और पूरे प्रकरण की कानूनी कार्रवाई धारा 1972 धारा 19 (2) के अंतर्गत मंडी अधिनयम के तहत कार्यवाही की गई।
गाड़ी में मौजूद व्यक्ति ने कहा कि यह धान में कैटपदर से मेरे परिजन के घर फुंनडेल पारा छोटने जा रहा हूं में मेरा गाड़ी किराया में ले के आ रहा था। संदिग्ध और वैध दस्तावेज नहीं पाए जाना पाया गया और प्रदेश के अंदर खपाने की तैयारी थी। इसके बाद तहसीलदार ने वाहन CG-23-T-1056 को पूरी तरह जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए थाना देवभोग को सौंप दिया।
तहसीलदार का बयान
“प्रदेश में अवैध धान तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी नियमों को तोड़कर धान की ढुलाई करेगा, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमारी टीम चौकन्नी है और ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।”
कार्रवाई की 5 खास बाते
तेज सूचना तंत्र, तत्परता और बहादुरी से कार्रवाई
मौके पर ही पंचनामा, बयान और माल जप्त
वाहन नंबर व धान का पूरा विवरण दर्ज
धान तस्करी पर प्रशासन की बड़ी चोट
क्षेत्र में तस्करों में दहशत












