गजानंद कश्यप गरियाबंद
गरियाबंद में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर तीन नक्सलीयों के शव बरामद।
अमलीपदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांडसर और नागेश के बीच नक्सलियों और फोर्स के बीच हो रही मुठभेड़
गरियाबंद ई 30 ,यंग प्लाटून सीआरपी और एसओजी नुवापाड़ा का संयुक्त ऑपरेशन
फोर्स को तीन नक्सलीयो के शव मिले है दो से तीन नक्सलियों के और मारे जाने की संभावना है।
सुरक्षाबलों को घटनास्थल से कई हथियार, नक्सलियों से जुड़े दस्तावेज के अलावा अन्य सामग्रियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षाबल सतर्कता के साथ आगे बढ़ रही है।
फोर्स का जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन जारी अभी भी रुक-रुक कर दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी।








