गजानंद कश्यप गरियाबंद
गरियाबंद_जिले में दिनांक 09 से 20 दिसम्बर 2024 तक आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिविर में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रक्तदान अभियान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी विभागों का रोस्टर तैयार कर प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा। जिसके लिए शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में आयोजित रक्तदान शिविर में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से आगे आते हुए रक्तदान किया। इस शिविर में डॉक्टर प्रकाश साहू बीएमओ,डॉ.सेनी डेंटिस्ट, दिनेश सोनकर एनसीडी काउंसलर,दिनेश कश्यप एमएलटी,गुण निधि ऑपरेटर, योगेश्वर साहू,पख़राज,भूपेंद्र चंद्राकर स्टोर इंचार्ज,अमित साहू आरएचओ,तरुण जोशी आरएचओ ने रक्तदान किया।
बीएमओ प्रकाश साहू ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और रक्तदान करने से शरीर में और तेजी से रक्त बनता है।








