IMG-20251013-WA0049

NH-130C पर बड़ा हादसा टला, उरमाल जाने वाले रास्ते के टर्निंग पर बाइक–ट्रक भिड़ंत

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग और मुड़ा गांव के बीच नेशनल हाईवे-130C पर उरमाल जाने वाले रास्ते के टर्निंग (मखागुड़ा मोड़) के पास सड़क दुर्घटना हुई। बाइक और ट्रक की भिड़ंत में बाइक ट्रक के अंदर घुस गई, लेकिन सौभाग्य से जान–माल की कोई क्षति नहीं हुई।

टर्निंग पॉइंट पर हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उरमाल मार्ग के टर्निंग पर अचानक ट्रक सामने आ गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

देवभोग पुलिस मौके पर

सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया।

एहतियातन स्वास्थ्य जांच

बाइक सवारों को एहतियात के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों की मांग

ग्रामीणों ने उरमाल जाने वाले इस टर्निंग को दुर्घटना संभावित क्षेत्र बताते हुए यहां स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।