गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद_गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर अंतर्गत सहेबिनकछार क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी वर्षों से लंबित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बुधवार सुबह नेशनल हाईवे-130C (देवभोग–रायपुर मार्ग) पर चक्काजाम शुरू कर दिया। चक्काजाम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आंदोलन से हाईवे पर यातायात पूरी तरह प्रभावित
चक्काजाम के कारण देवभोग से रायपुर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। स्कूल बसें, एंबुलेंस, मालवाहक वाहन सहित यात्री वाहन घंटों फंसे रहे। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
वर्षों से अनसुनी मांगों को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते आ रहे हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे मजबूर होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।
महिलाएं-बुजुर्ग भी आंदोलन में शामिल
इस चक्काजाम में सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण है, लेकिन जब तक समाधान नहीं होगा, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
ग्रामीणों की 8 सूत्री प्रमुख मांगें
सभी गांवों तक पक्की सड़क निर्माण
स्थायी विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था
शुद्ध पेयजल हेतु नल-जल योजना का क्रियान्वयन
स्वास्थ्य उपकेंद्र, डॉक्टर व एंबुलेंस सुविधा
स्कूल भवन निर्माण व शिक्षकों की नियुक्ति
मोबाइल नेटवर्क एवं इंटरनेट सुविधा
राशन वितरण प्रणाली में सुधार
लंबित विकास योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन
प्रशासन कर रहा बातचीत, समाधान का आश्वासन
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है और जल्द समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
चेतावनी: मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन रहेगा जारी
ग्रामीणों ने दो टूक कहा है कि जब तक उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन एवं ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक चक्काजाम समाप्त नहीं किया जाएगा।











