IMG-20251013-WA0049

अमलीपदर में प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी का सौजन्य भेंट — शनि एवं शिव मंदिर में बिजली व्यवस्था हेतु ज्ञापन सौंपा गया

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

गरियाबंद/मैनपुर_गरियाबंद जिले के अंतर्गत मैनपुर विकासखंड की नवीन तहसील ग्राम अमलीपदर में आज भाजपा जिला मंत्री डॉ. मनीष सिन्हा तथा क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा अवस्थी से उनके निज निवास अमलीपदर में सौजन्य भेंट की। इस दौरान ग्राम की मूलभूत सुविधाओं और क्षेत्र के चहुँमुखी विकास को लेकर विस्तृत परिचर्चा की गई।

बैठक के दौरान डॉ. मनीष सिन्हा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अमलीपदर के आध्यात्मिक केंद्र—श्री सिद्ध शनिदेव मंदिर एवं बड़े तालाब स्थित शिव मंदिर में स्थायी बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु औपचारिक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी जी को सौंपा गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही धार्मिक स्थलों में अब तक बिजली पोल व लाइन नहीं पहुँच सकी है, जिसके कारण पूजा-आर्चना, धार्मिक कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में निरंतर असुविधा हो रही है।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा भाजपा मंत्री डॉ. मनीष सिन्हा ने इस महत्वपूर्ण विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए अवगत कराया कि मंदिरों में प्रकाश की व्यवस्था होना ग्राम की आस्था एवं धार्मिक गतिविधियों के लिए अत्यंत आवश्यक है।

ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा अवस्थी ने पूर्ण सहानुभूति व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि—“यह मेरे लिए एक महापुण्य का अवसर है। ईश्वर की इच्छा से यह दायित्व मुझे प्राप्त हुआ है और मैं इस कार्य को पूर्ण निष्ठा से संपादित करूँगी। मंदिरों में स्थायी बिजली व्यवस्था हेतु शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजन—डॉ. मनीष सिन्हा (भाजपा जिला मंत्री), पं. कृष्णकांत त्रिपाठी (श्री शनिदेव मंदिर पुजारी), श्री संजय दुबे सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक, श्री पवन अवस्थी, श्री भरत मिश्रा, श्री ज्ञानू ताम्रकार, विजय निषाद, त्रिभुवन ताम्रकार, सूरज मिश्रा एवं धनेश्वर नागेश सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।