IMG-20251013-WA0049

तस्करों की साँसें थमाने वाली बड़ी कार्रवाई! गरियाबंद पुलिस,चांदाहांडी पुलिस एवं फूड सप्लाई विभाग की संयुक्त दबिश-भारी ट्रक से डम्प किए जा रहे 400 कट्टा धान का पर्दाफाश

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर धान तस्करी रोकथाम के लिए जिला पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी दौरान थाना देवभोग को सूचना मिली कि उड़ीसा के थाना चांदाहांडी क्षेत्र के ग्राम जामलीपारा (सीमा से मात्र 500 मीटर) में ट्रक से भारी मात्रा में धान डम्प कर पिकअप वाहनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में लाने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया

सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पुलिस की मौजूदगी की भनक लगते ही तस्कर ट्रक को अन्य दिशा में मोड़कर खाली करने का प्रयास करने लगे।

अंतर-राज्यीय समन्वय से मजबूत कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए देवभोग पुलिस ने ओडिशा से थाना चांदाहांडी पुलिस एवं फूड सप्लाई ऑफिसर पृथी राज मेहर को तत्काल मौके पर बुलाया। देवभोग पुलिस द्वारा घटनास्थल पर प्राप्त दस्तावेज, स्थिति तथा समस्त तथ्य ओडिशा टीम को लिखित प्रतिवेदन के साथ सौंपे गए।

400 कट्टा धान का परीक्षण व आगे की कार्रवाई

ओडिशा पुलिस एवं फूड सप्लाई विभाग द्वारा मौके पर प्राप्त लगभग 400 कट्टा धान का परीक्षण कर आगे की जांच और वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका

यह संयुक्त अभियान दोनों राज्यों की टीमों की सतर्कता और समन्वय का परिणाम है। इस कार्रवाई से धान तस्करों के मंसूबों पर बड़ा प्रहार हुआ है, और सीमा क्षेत्र में तस्करी के प्रयास पर कड़ा अंकुश लगा है।

देवभोग पुलिस का स्पष्ट संदेश

सीमा क्षेत्र में अवैध धान परिवहन व डम्पिंग पर सतत निगरानी जारी रहेगी। किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

 प्रमुख तथ्य

जप्त / डम्प मिला धान: लगभग 400 कट्टा

स्थान: ग्राम जामलीपारा, थाना चांदाहांडी (ओडिशा) — सीमा से 500 मीटर

संयुक्त कार्रवाई में सम्मिलित विभाग:

1️⃣ थाना चांदाहांडी पुलिस (ओडिशा)

2️⃣ फूड सप्लाई विभाग, चांदाहांडी

3️⃣ थाना देवभोग, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अब तस्करों को तस्करी से पहले 100 बार सोचना पड़ेगा!

गरियाबंद पुलिस की सख्त कार्रवाई ने तस्करी नेटवर्क की कमर तोड़कर रख दी है।