IMG-20251013-WA0049

अमलीपदर के शिक्षा सपने को मिली रफ्तार-मनीष सिन्हा की पहल पर उच्च शिक्षा मंत्री को जारी हुआ पत्र, क्षेत्रवासियों ने जताया आभार

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

गरियाबंद/अमलीपदर_अमलीपदर क्षेत्र के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लंबे इंतज़ार को उम्मीद की नई किरण मिली है। क्षेत्र में नवीन महाविद्यालय की स्थापना को लेकर किए गए निवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी द्वारा आदरणीय उच्च शिक्षा मंत्री को तत्काल अवगत कराने हेतु पत्र जारी किया गया है। इस तेज़ और सकारात्मक कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में उत्साह और संतोष का माहौल बना दिया है।

इस प्रयास की अग्रिम पंक्ति में रहे भाजपा जिला मंत्री डॉ. मनीष सिन्हा ने इस बड़े कदम के लिए हृदयपूर्ण आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अमलीपदर क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पर इतनी शीघ्र कार्रवाई होना स्थानीय जनमानस की भावनाओं का सम्मान है। डॉ. सिन्हा ने इसे क्षेत्र के शैक्षणिक भविष्य को मजबूत करने वाली एक ऐतिहासिक पहल बताया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अमलीपदर के विद्यार्थी लंबे समय से उच्च शिक्षा संस्थान की कमी से जूझते आ रहे थे। दूर-दराज जाकर पढ़ाई करना आर्थिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर चुनौतीपूर्ण था। यदि नवीन महाविद्यालय की स्थापना होती है, तो हजारों छात्रों का भविष्य संवरेगा और क्षेत्र में शिक्षा का नया अध्याय शुरू होगा।

जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्धजनों ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त करेगी बल्कि ग्रामीण अंचल में विकास की गति भी बढ़ाएगी।

अमलीपदर के लोग अब आशान्वित हैं कि यह प्रस्ताव आगे भी सकारात्मक दिशा में बढ़ेगा और जल्द ही महाविद्यालय की स्थापना का सपना हकीकत में बदल जाएगा।