गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
मैनपुर_ग्राम झरगांव में सामाजिक जागरूकता को मजबूत करने के उद्देश्य से एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जहां पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से गांव में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया गया, जिसे ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से लागू किया।
शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई
पंचायत प्रस्ताव के बावजूद ग्राम में शराब बेचने की सूचना मिलने पर युधिष्ठिर चक्रधारी नामक व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश दिया गया कि पंचायत के निर्णयों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।
सायबर, यातायात और महिला-बाल सुरक्षा पर विशेष जानकारी
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को सायबर अपराधों से बचाव, यातायात नियमों के पालन, तथा महिला एवं बालक-बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों को हेल्पलाइन नंबरों, कानूनी अधिकारों और सुरक्षा उपायों के बारे में भी अवगत कराया गया।
सामाजिक बदलाव की ओर कदम
कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम झरगांव ने नशामुक्ति, सुरक्षा और कानून के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। ग्रामीणों ने ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की मांग करते हुए प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प लिया।










