गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग। नगर पंचायत देवभोग में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष सुशील यादव और सीएमओ दुष्यन्त साहू ने सफाई कर्मियों के साथ मिलकर वार्ड क्रमांक 5 बेलाट नाले के पास स्थित कूड़े दान की सफाई की। इस अवसर पर नगर वासियों से अपील की गई कि वे अपने घरों से निकलने वाला कचरा तीतर-बीतर न फेंकें बल्कि एक जगह एकत्र कर नगर पंचायत द्वारा भेजे जा रहे ई-रिक्शा में डालें।
अध्यक्ष राजेश तिवारी का बयान
"अपने-अपने घरों को स्वच्छ रखना और साथ ही वार्ड तथा नगर को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। घरों से निकलने वाला कचरा तीतर-बीतर फेंकने के बजाय एक जगह इकट्ठा करें और नगर पंचायत के रिक्शा में डालें, ताकि उचित प्रबंधन हो सके।"
नगर पंचायत के लिए इन मुख्य बिंदु
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ ने सफाई कर्मियों के साथ वार्ड-5 में कूड़े दान साफ किया।
नए नगर पंचायत में संसाधनों की कमी, कचरा उठाने के लिए ट्रैक्टर किराए पर लिया गया।
फिलहाल प्रत्येक वार्ड में सुबह एक ई-रिक्शा कचरा उठाने के लिए जाती है।
नगर पंचायत सभी वार्डों में एकत्र कचरा की सफाई करेगी।
यह पहल नगर पंचायत के लिए एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। ✅
नगर पंचायत की आगामी योजनाएँ_
सीएमओ दुष्यन्त साहू ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने में नागरिकों की भागीदारी जरूरी है।
गीले और सूखे कचरे के पृथक प्रबंधन की स्वीकृति मिल चुकी है।
ई-रिक्शा की संख्या बढ़ाने और ट्रैक्टर-टीपर की मंजूरी हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
प्रस्ताव मंजूर होते ही “स्वच्छता की गाड़ी दौड़ेगी” और सफाई कार्य और अधिक तेज़ होगा।








