गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग _ रक्तदाता दिवस पर जागरूक युवाओं ने देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया रक्तदान।
आज रक्तदान दिवस पर देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।बीएमओ डॉक्टर प्रकाश साहु के नेतृत्व और 45 बार से ज्यादा रक्तदान करने वाले रक्तदानवीर बिल्व भद्र यादव के अपील पर आज नगर के युवाओं ने रक्तदान किया।नगर के समाजसेवी संस्था से जुड़े राकेश अग्रवाल,दिलीप कौशिक,तरुण पटेल,जितेंद्र सिन्हा,पवन कौशिक,चंचल सिन्हा,शत्रुघ्न बघेल,उमेश सिन्हा समेत अन्य ने रक्तदान किया।अस्पताल प्रबंधन ने सभी को प्रणाम पत्र भेंट का सम्मानित किया।शिविर सम्पादन में चिकित्सा अधिकारी डॉ रौशन कंचन, डॉ सुयश अग्रवाल,शरद बघेल,अजीत ठाकुर,कमलेश नागेश की भूमिका अहम है।









