IMG-20251013-WA0049

एक पेड़ मां के नाम, डूमरपीटा पंचायत में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष आयोजन

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डिस्क गरियाबंद 

ग्राम पंचायत डूमरपीटा में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" ग्राम पंचायत भवन में पौधरोपण किया गया। 

सरपंच रोशनी प्रधान ने कहा

हम सब को "माँ के नाम एक पेड़" लगाकर पौधा से पेड़ बनते तक देखभाल व सेवा करना चाहिए। जब पेड़ बड़े होंगे तो पूरा गांव खेत खलिहान हरा भरा होगा तथा जल संरक्षण करके वर्षा के जल को घरों में सोख्ता गड्डा के माध्यम से जमीन के अंदर तक पहुंचना है ताकि धरती में जल का स्तर बनी रहे।

पीएम आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को किया प्रोत्साहन_

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर ग्राम पंचायत डूमरपीटा में जिन हितग्राहियों के पीएम आवास पूर्ण हो चुके थे उन्हीं हितग्राहियों को प्रोत्साहन के लिए हर एक हितग्राहियों को सरपंच रोशनी प्रधान ने पंखे भेंट की जनपद पंचायत देवभोग के 52 पंचायतों में से एक ऐसे पंचायत है डूमरपीटा जिसमें पीएम आवास पूर्ण करने वालों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।

जल संकल्प_

उक्त कार्यक्रम में सचिव ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को जल संकल्प कराया। उक्त अवसर पर ग्रामीणों,कृषि अधिकारी,उपसरपंच,ब्लाक क्वाडनेटर वाटरएड,पंच, उपस्थित रहे।