गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सारनाबहाल में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव की एक 35 वर्षीय महिला पीलाबुड़ू पर एक आवारा सांड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जो अब पूरे इलाके में सनसनी फैलाए हुए है।
देखिए पूरे वीडियो
पीलाबुड़ू मूलतः बिरिघाट गांव की रहने वाली थीं, लेकिन कुछ वर्षों से मायके सारना बहाल में रह रही थीं। उनके असामयिक निधन से गांव में शोक की लहर है।
इस घटना के बाद एक बार फिर आवारा पशुओं की समस्या को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार चेताया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब मांग उठ रही है कि जिम्मेदार विभागों पर कार्रवाई हो और आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए तत्काल योजना बने।
“यदि समय रहते सतर्कता बरती जाती, तो शायद एक ज़िंदगी बचाई जा सकती थी।”








