CHHATTISGAD NEWS : त्रिवेणी संगम में मिली अधेड़ का लाश मिलने से राजिम क्षेत्र में सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

CHHATTISGAD NEWS : त्रिवेणी संगम में मिली अधेड़ का लाश मिलने से राजिम क्षेत्र में सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

गजानंद कश्यप गरियाबंद/राजिम_नदी में मिली अधेड़ की लाश,इस बात की आशंका,जांच में जुटी पुलिस राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां एक अधेड़ की लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार राजिम के त्रिवेणी संगम में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिली है। सुबह नहाने गए लोगों ने लाश देखी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजिम थाना प्रभारी अमृतलाल साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुुलिस ने मृतक की फोटो सर्कुलेट कर शिनाख्त में जुट हुई है। 

पुलिस ने जांच के फॉरेंसिक टीम को बुलाया है। मामला हत्या है या आत्महत्या यह भी पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद मौत का कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous Post Next Post