स्वच्छ भारत मिशन के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में बस स्टैंड,जिडार तिराहा चौक, सड़क, रोड किनारे व नालियों की साफ सफाई की गई
थाना मैनपुर गेट के सामने "नेकी की दिवार" का मातृत्व दिवस के अवसर पर किया गया शुभारंभ।
गरियाबंद पुलिस का सामुदायिक पुलिसिंग के साथ एक अच्छी पहल
गजानंद कश्यप गरियाबंद- गरियाबंद पुलिस का पुलिसिंग के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग की ओर एक अच्छी पहल करते हुए, आज दिनांक 11.05.2025 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर विकास पाटले के नेतृत्व में थाना प्रभारी मैनपुर के साथ थाना के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं ग्राम मैनपुर के सरपंच, पंचगण एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा बस स्टैंड, ग्राम पंचायत भवन,जिडार तिराहा चौक तक सड़क किनारे व नालियों की साफ सफाई किया गया। स्वछता के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी देकर जागरूक के साथ मैनपुर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया तथा दुकानदारों को अपने दुकान के सामने डस्टबीन रखने का आग्रह किया गया।
स्वच्छता के साथ-साथ मातृत्व दिवस के अवसर पर थाना मैनपुर गेट के सामने मातृ शक्तियों से ''नेकी की दीवार" का शुभारम्भ करवाया गया। इस दीवार का उद्देश्य अंजान, जरुरतमंद लोगों को कपड़े जूते खिलौने आदि वस्तुएँ उपलब्ध कराना है। ''नेकी की दीवार" के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने अप्रयुक्त कपड़े, जूते, खिलौने आदि दान कर सकते हैं।