गरियाबंद के जंगलों में बड़ा नक्सली एनकाउंटर,इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया,मौके से एसएलआर हथियार और जरूरी सामान बरामद हुआ है

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

गरियाबंद के जंगलों में बड़ा नक्सली एनकाउंटर ,शुक्रवार को शोभा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया,मौके से एसएलआर हथियार और जरूरी सामान बरामद हुआ है।

गरियाबंद एसपी ने मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि की है,बताया कि यह कार्रवाई जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई।

नक्सलियों ने पहले फायरिंग की, जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया, बाकी फरार हो गए।

इलाके में अब भी सर्चिंग तेज कर दी गई है। गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बल सतर्कता से जुटे हुए हैं।

Previous Post Next Post