8 लाख का इनामी नक्सली योगेश उर्फ साकेत उर्फ आयतु डीबीसीएम को मुठभेड़ में मार गिराने में गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को सफलता हासिल हुई है


गजानंद कश्यप गरियाबंद 
गरियाबंद_ 8 लाख का इनामी नक्सली योगेश उर्फ साकेत उर्फ आयतु डीबीसीएम को मुठभेड़ में मार गिराने में गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को सफलता हासिल हुई है शुक्रवार को  मैनपुर के जुगाड़ और शोभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्चिंग पर निकली गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बल की टीम के ऊपर घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली साकेत जो बस्तर डिवीजनल कमेटी का मेंबर बताया जा रहा है और बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र का रहने वाला है  उसे मुठभेड़ में मार गिराया है गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है मुठभेड़ के दौरान गरियाबंद पुलिस को एसएलआर 12 बोर् की बंदूक की गोलियां मैक्जिन जीबीएल आईडी दवाइयां इसके अलावा कई सारी दैनिक उपयोग की चीज मिली है ।

Previous Post Next Post