BIG BRAKING DEOBHOG उरमाल के पास अर्टिका वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,तीन की सड़क हादसे में मौत,अर्टिका वाहन चालक रफू चकर
गजानंद कश्यप गरियाबंद देवभोग। देवभोग थाने के उरमाल गांव के पास करीबन 9 बजे तेज रफ्तार अर्टिगा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते देवभोग थाने के एक मोखागुड़ा निवासी महेश कश्यप ओर 2 मूंगिया निवासी का अधेड़ शव मिला है। यह तीनों महेश कश्यप के साथ अपने रिश्तेदारी के कार्यक्रम में गए होए थे यह जानकारी निकल के आ रही है तीनों घर वापसी हो रहे थे। इसी बीच उरमाल के नवनिर्मित पेट्रोल पंप के पास की दुर्घटना बताई जा रही है जहां अर्टिगा वाहन चालक ने बाइक सवार तीनों चालक को ठोक वही से रफू चकर हो गया। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। देवभोग थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
देवभोग पुलिस जांच में जुटी, मौके पर सीजी 23 वाली नंबर प्लेट मिली
हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। लेकिन वाहन की नंबर प्लेट सीजी 23 N 6737 मौके पर बरामद हुआ है जो अर्टिगा वाहन की बताई जा रही है पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वाहन काफी तेज रफ्तार में था और मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।
बीएमओ प्रकाश साहू से बात हुआ उन्होंने पुष्टि की तीनों आन द स्पॉट में खत्म हो गए थे।
Tags
दुर्घटना