गजानंद कश्यप गरियाबंद_ समाधान शिविर में खाली कुर्सी देख रोक नहीं पाए भाजपा के पूर्व विधायक,बोले सरकार की यह अहम योजना,जनता को जोड़ने होमवर्क जरूरी आज झाखरपारा समाधान शिविर में हितग्राही व जनता की भीड़ नजर नहीं आया।ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रही जिस देख भाजपा नेताओं ने अपने आप को रोक नहीं पाया।संबोधन की बारी आई तो पूर्व भाजपा विधायक डमरू धर पुजारी बिफर पड़े।माइक थामते ही पुजारी ने कहा कि मंच पर संबोधन के लिए खड़ा कराया गया,एसडीएम को सवाल करते हुए कहा कि साहब पब्लिक है नहीं किसे संबोधित करें।पुजारी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भाजपा सरकार की यह शिविर योजना क्रियान्वयन के लिहाज से अहम है।उनके तकलीफ जानने और उन्हें सरकार की योजना को बताया जाना है।पुजारी ने श्रम विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किया।कहा कि विभाग की योजना जरूरत मंद लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है।प्रशाशन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगले शिविर में आवेदक गण,हितग्राही ज्यादा से ज्यादा संख्या में रहे अन्यथा ठीक नहीं होगा।शिविर के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने भी शिविर में भीड़ सुनिश्चित करने कहा,साथ ही जल संग्रहण व वृक्षा रोपण के लिए शपथ दिलाई।शिविर में जनपद अध्यक्ष पद्मलया सुशील निधि,उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कब बनेगा डायफार्म _ संबोधन की बारी आई तो जिला पंचायत निर्माण समिति सभापति देशबन्धु नायक ने प्रशाशन से पूछा कि सुपेबेड़ा जल प्रदाय योजना को सपोर्ट करने तेल नदी में बनाए गए डायफार्म वाल कब बनेगा।2 करोड़ के लागत सिंचाई विभाग द्वारा बनाया जा रहा था,भ्रष्टाचार के कारण वाल पुरा होने से पहले ही बीच से टूट गया।नायक ने कहा कि इस वाल को दोबारा नहीं बनाया जा रहा है।कार्पशन इतना की इस काम का फाइल अनुविभाग के बजाए डिविजन में रखा गया है।दूसरे इंजिनियर काम का चार्ज लेने के लिए हाथ खड़ा कर रहे।नायक ने पूछा कि क्या इसकी जांच होगी,क्या यह दोबारा बन पायेगा ।कब तक फाइल को जिला अधिकारी लॉकर में छुपा रखेंगे।
जल जीवन पर छिड़ा जंग_विभागीय जानकारी के समय पीएचई के अफसर योजना के फायदे गिना रहे थे तभी क्षेत्रीय जनपद सदस्य असलम मेमन ने योजना के दावे के पोल खोल रहे थे।असलम ने भरे मंच में यह तक कहा कि झाखपारा कलस्टर के दो गांव में जल जीवन की सफलता को दिखा दे,आरोप लगाया कि पाइप बिछाने सीसी सड़क खोद दिए गए,मरम्मत का भुगतान भी ठेकेदारों को हुआ पर योजना का लाभ किसी को नहीं मिला।
भीड़ के लिए मुनादी कराएंगे_ नाराजगी के बाद हो रही चूक को भाप चुके जिला पंचायत सीईओ जी आर मरकाम ने कहा कि अगले शिविर में आवेदक हितग्राहियों की भीड़ रहे इसके लिए जवाबदारी तय की जाएगी।मुनादी और अन्य माध्यमों से प्रचार किया जाएगा।साथ ही सीईओ ने अधूरे पीएम आवास को जल्द पुरा करने की अपील करते हुए कहा कि आवास नहीं पुरा किया गया तो हितग्राहियों को अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।