गरियाबंद_बोर्ड परीक्षा पास करने के नाम पर ठगी अगर आपके पास भी आती है बोर्ड परीक्षा में पास करने एवं नंबर बढ़ाने के नाम पर तो हो जाएं सावधान ये है साइबर फ्रॉड।
ऐसे करते हैं 10 वीं 12 वीं के छात्र/छात्रों को परीक्षा पास करने की ठगी
मैसेज साइबर अपराधी छात्रों को ठगने के लिए फर्जी कॉल मसेज के माध्यम से 10 वीं 12 वीं के छात्रों को परीक्षा में पास करने अच्छे नंबर लाने काे झूठी जानकारी देकर फ़साने की कोशिश करते हैं।
क्या करें आप
किसी अज्ञात का कॉल या मैसेज पर भरोसा ना करें,कोई भी शिक्षण संस्थान,पास करने के नाम पर पैसा नहीं मांगेगा।
सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध विज्ञापन एवं लिंक पर क्लिक ना करें,अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें।
यदि कोई परीक्षा में पास कराने पर या पेपर लिक दावा करें,तो इसकी जानकारी तुरंत शिक्षकों या पुलिस को दें।











