देवभोग_ शिशु मंदिर संस्थान ने अपने दो दिवंगत फाउंडर मेंबर को दिया श्रद्धांजलि।समाज और संस्थान के लिए किए गए प्रयासों को याद कर भावुक हुए संस्था के पदाधिकारी।
आज सरस्वती शिशु मंदिर परिवार द्वारा संस्थान के दिवंगत फाउंडर मेंबर राजेश अग्रवाल और सूर्यमन यदु को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया।दोनो दिवंगत आत्मा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भी सबसे पुराने सदस्य रहे जो विभिन्न प्रकार का दायित्व का निर्वहन किया।संस्था के सभा कक्ष में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक कलाकार जगदीश जैन की टिम द्वारा भाव पूर्ण संगीत की प्रतुति दी गई।
90 के दशक में जमीन दान दिया ताकि नगर में पेय जल की व्यवस्था हो_ श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत राजेश अग्रवाल द्वारा संस्था और समाज के लिए किए गए योगदान के विषय में संस्थान के पदाधिकारी सुधीर भाई पटेल, तस्मीत पात्र ,जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने अपने संबोधन में दोनो दिवंगत के उल्लखेनीय कार्यों को याद करते हुए बताया कि 90 की दशक में देवभोग में पेय जल को सुविधा के लिए ओवरहेड टंकी निर्माण की मंजूरी मिली थी,लेकिन उचित स्थान के अभाव में राशि लेप्स होने के कगार पर था,तब राजेश अग्रवाल ने अपनी लगानी जमीन पानी टंकी के लिए दान दिया,सूर्यमन यदु के साथ मिल उक्त दोनों दिवंगत आत्माओं ने बेहतर और संस्कारित शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से सरस्वती शिशु मंदिर का निव रखी। सनातन धर्म के ध्वज वाहक के रूप में अग्रिम पंक्ति में खड़े होते थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने भी दिवंगत आत्माओं की स्मृति में अपने एक माह के वेतन एवं सम्पूर्ण भत्ता की राशि शिशु मंदिर भवन निर्माण हेतु देने का ऐलान किया।
छोटे भाई अनिल अग्रवाल ने दिवंगत बड़े भाई राजेश अग्रवाल की स्मृति में सरस्वती शिशु मंदिर निर्माण हेतु 1लाख रुपए सहयोग राशि दिया
इन्होंने सभा को संबोधित कर कहा ऐसे पुण्यात्मा को भगवान श्री चरणों में स्थान दे _ सभा में इस आयोजन के लिए पहल करने वाले उरमाल सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक यशवंत गोयल, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पटेल,
मनोज रघुवंशी,रमाकांत बेहेरा ने उन्हें अपने संबोधन में याद किया।इस सभा में संघ,विहिप,भाजपा के पदाधिकारी ,व्यापारी संघ के सदस्य और स्थानीय जनप्रतिनिधि ,नगर के गणमान्य और दिवंगत आत्माओं के परिवार के सदस्य मौजूद थे।














