IMG-20251013-WA0049

गरियाबंद पुलिस द्वारा 105 लीटर अवैध देशी कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

गजानंद कश्यप देवभोग_नया सवेरा अभियान के तहत गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब, गांजा, जुआ-सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही कर प्रतिबंध करने के संबंध में निर्देश दिये है। जिसके परिपालन में समस्त थाना क्षेत्रों मे मुखबीर सक्रिय किया गया था। जो आज दिनॉक 16/04/2025 को थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक पवन वर्मा को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मंदबाय बम्‍हनदेही के यशवंत कुमार कमार अपने खेत धान फसल में जरकीन मे अधिक मात्रा मे कच्ची महुआ शराब को छुपाकर रखा है और बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि  सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्‍टाफ मुखबीर बताये स्‍थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर 01 व्‍यक्ति को पकडे जिसे नाम पता पुछने पर एक व्‍यक्ति अपना यशवंत कुमार कमार पिता कुमार सिंग कमार उम्र 22 साल साकिन मंदबाय बम्‍हनदेही थाना फिंगेश्‍वर जिला गरियाबंद छ0ग0 का रहने वाले बतायें। समक्ष गवाहन आरोपी के खेत का तलाशी लिया गया तलाशी पर उसके खेत में कच्‍ची महुआ शराब 10 लीटर क्षमता वाली 07 सफेद रंग की प्‍लास्टिक जरकीन मे कुल 70 लीटर, 05 लीटर क्षमता वाली 02 सफेद रंग की प्‍लास्टिक जरकीन मे कुल 10 लीटर, 05 लीटर क्षमता वाली  03 पीला रंग की प्‍लास्टिक जरकीन मे कुल 15 लीटर, 05 लीटर क्षमता वाली 01 हरा रंग की  प्‍लास्टिक जरकीन मे कुल 05 लीटर, 05 लीटर क्षमता वाली 01 संतरा रंग की प्‍लास्टिक जरकीन मे कुल 05 लीटर कुल जुमला शराब 105 लीटर जुमला किमती 21 हजार रूपये का होना पाया गया। आरोपी यशवंत कुमार कमार के कब्‍जे से समक्ष गवाहन के जप्‍त कर मौकें पर शीलबंद किया आरोपी यशवंत कुमार कमार का कृत्‍य धारा 34(2) आबकारी एक्‍ट का घटित करना पायें जाने से मौके पर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना फिंगेश्वर पुलिस टीम के विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

यशवंत कुमार कमार पिता कुमार सिंग कमार उम्र 22 वर्ष साकिन मंदबाय बम्हनदेही

जप्त सम्पत्ति

कच्‍ची महुआ शराब कुल जुमला शराब 105 लीटर जुमला किमती 21,000 रूपये