IMG-20251013-WA0049

शादी का झांसा देकर 1 साल तक यौन शोषणः देवभोग के युवक ने शादी से किया इनकार, आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण,भेजा गया जेल

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

गरियाबंद_देवभोग थाना के आश्रित ग्राम लाटापारा में एक युवती के साथ एक वर्ष तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने बताया कि लड़का लाटापारा गाड़ी में रोज घूमने आया करता था,इस दरमियान हम दोनों का मिलना हुआ करता था,तभी लड़के ने मुझे कहा कि में तुझे प्यार करता हूं कहने लगा बाद में धीरे धीरे आरोपी से उसकी जान-पहचान पढ़ती गई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

दोनों के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित होने के बाद कई बार दोनों एक दूसरे के साथ कई जगहों पर मिलकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। घूमने फिरने के दौरान पुस्तम उर्फ गुड्डू ने युवती के साथ शादी करने की बात कहकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया।

शादी की बात करने पर अब वह इनकार कर दिया। पुस्तम उर्फ गुड्डू द्वारा युवती से शादी से इनकार करने के बाद युवती ने देवभोग थाना में रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई थी।तभी देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित इसका निराकरण किया।

देवभोग थाना ने की कार्यवाही देवभोग पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए BNS की धारा 4-CHL, 6-CHL, 64(2)(m)-BNS और 87-BNS के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का अपराध करने से पहले सौ बार सोचे।