IMG-20251013-WA0049

देवभोग मुख्यालय के ग्राम पंचायत गिरसुल में आवास के तीन लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश


देवभोग_गरियाबंद जिले के देवभोग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरसुल में प्रधानमंत्री आवास योजना के सामूहिक गृह प्रवेश हेतु आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पटेल एवं अ.ज.जा.मोर्च जिला महामंत्री सरपंच गिरसुल जितेंद्र मांझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिसमे लाभान्वित हितग्राहियो को नवीन आवास का प्रमाण पत्र एवं चाबी प्रदान कर गृह प्रवेश कराया गया।

मुख्य अतिथि देवभोग मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार गांव, गरीब परिवारों की चिंता कर रही है और उसी का परिणाम है की लम्बे समय से रुके हुए प्रधानमंत्री आवास का कार्य तेजी से पूर्ण हो रहा है प्रदेश की विष्णुदेव सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने हेतु दृढ़ संकल्पित है मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन से छत्तीसगढ़ का तेजी के विकास हो रहा है। इस अवसर पर अ.पि.वर्ग प्रकोष्ट जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,आर.टी.आई प्रकोष्ट जिला कार्यकारिणी पदुलोचन मरकाम,चंदेल मांझी बूथ अध्यक्ष,तोषण यादव बूथ अध्यक्ष,श्याम सुंदर सेन,उपसरपंच जुली कश्यप,भुवेन्द्र मांझी,पंच सुरेखा नागेश,नीतू कश्यप,फूलमती सोरी,भोजराज नागेश,तुका नागेश,पुस्तम नागेश,लाले मांझी,नितिन कश्यप,पुष्पेंद्र मांझी,आवास मित्र चन्द्र शेखर नागेश उपस्थित रहे।

नऐ आशियाने में खुशियों की दस्तक

जिले में गृह प्रवेश उत्सव अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों में भी सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हितग्राहियों के घरों को पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार सजा कर रंगोली, दीप प्रज्वलन, स्वागत तोरण एवं हवन-पूजन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हितग्राहियों को उनके सपनों के घर में प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों को 'आभार पत्र' एवं 'खुशियों की चाबी' तथा स्मृति चिन्ह के रूप में घड़ी भी भेंट की गई जो उनके नये जीवन के शुभ शुरूआत का प्रतीक बनी।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी ने हम सब की खुशी दोगुनी कर दी - रोहित मांझी,पुष्पेंद्र मांझी,नेपाल कश्यप

हितग्राही नेपाल कश्यप ने कहा कि आज उसके जीवन का सबसे खुशी का दिन है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा मुझे प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके तहत मेरा आवास पूर्ण हुआ और आज जिला प्रशासन की उपस्थिति तथा क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिक तथा मेरे गांव के लोगों की उपस्थिति में मेरे आवास का गृह प्रवेश हुआ है।

यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अब मैं अपने परिवार के साथ किसी भी मौसम में हंसी-खुशी से अपना जीवन-यापन कर सकता हूं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिल से धन्यवाद देता हूं।