IMG-20251013-WA0049

डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में विशेष पालक बैठक व वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया गया


गजानंद कश्यप गरियाबंद 

देवभोग: देवभोग से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में गुरुवार को पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एलकेजी से कक्षा नौवीं और कक्षा 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा कर अंकसूची प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रमुख सुमिता सिंह ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थियों के प्रगति के लिए हमेशा तत्पर और प्रयासरत रहते हैं। माता-पिता और शिक्षकों का एकमात्र उद्देश्य बच्चों की सफलता है। नए सत्र में गतिविधि आधारित शिक्षा की कार्य योजना और उच्चतर कक्षाओं के लिए नया सत्र अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की जानकारी दी गई। अभिभावक अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उत्सुक नजर आएl परीक्षा परिणाम देखकर ख़ुशी ज़ाहिर किए l बैठक में आए सभी अभिभावकों का आभार भी व्यक्त किया गया।बच्चों के लिए बनाए गए सेल्फी जोन ने भी इस कार्यक्रम में खास आकर्षण का केंद्र बना l इस अवसर पर गोपाल प्रसाद ताम्रकार, नीरज कुमार साहू, अजय कश्यप, झंसकेतन सोनी, अमित साहू, शिवांक सिंह, तिलक यादव, प्रियंका विश्वकर्मा, वैजन्ती निषाद, प्रीतिका साहू, संगीता माहिले, ऐश्वर्या साहू, योगिता साहू, हेमलता कश्यप  समेत अन्य मौजूद रहे।