DEOBHOG NEWS BREKING: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन का प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो गई है। ऐसे में पंच सरपंच के फार्म खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है इसी बीच विकासखंड देवभोग के ग्राम पंचायत रोहनागुड़ा में पहले सरपंच में परमानंद नागेश के पत्नी बनिता नागेश बोटिंग से जीत हासिल कर सरपंच बन चुके थे अब फिर दूसरी बार ग्रामीणों ने आपसी सहमति से परमानंद नागेश को निर्विरोध सरपंच के रूप में फॉर्म भरवा दिया है।
2020 में वोटिंग से जीत हासिल किए सरपंच के रूप में परमानंद नागेश के पत्नी बनिता नागेश को ग्रामीणों ने वोटिंग से जीत दिला कर चुना था। ग्राम पंचायत पुरुष आरक्षित आने की वजह से इस बार परमानंद नागेश को निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत लगभग 1400 से प्लस मतदाता है। जिसमें आश्रित ग्राम जामगांव आता है।










